Samadarshitaa Kaa Niroopan Part 2 (A Collection of Hindi Writings)

299.00

स्वामी श्याम का परिचय स्वामी जी ही दे सकते हैं। वे ब्रह्म स्वरूप हैं और उन्हें अपने आप का अनुभव हो चुका है। उसी अनुभव चेतना को लेकर उनकी वाणी से जो ज्ञान निस्सृत हुआ है, वह हम सभी ने गीतों में गाया है व लेखों में पढ़ कर अपने जीवन में अपनाया है।